नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, का.सं.। भाजपा दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मांगेराम गर्ग की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पहुंचे लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान हवन, भंडारा और फल वितरण जैसे सेवा कार्य किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद दुष्यंत गौतम, सांसद योगेंद्र चंदौलिया और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने गर्ग को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगेराम गर्ग का जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित था। उनका जीवन एकाग्रता और निष्ठा से परिपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि गर्ग ने जीवनभर सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता दी। चंदौलिया ने उन्हें एक कुशल संगठ...