बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। प्रख्यात दार्शनिक महामना मदन मोहन मालवीय के जयंती पर गुरुवार को गढ़हरा में बुद्धिजीवियों ने उन्हें याद किया। समाजसेवी राम अनुग्रह शर्मा ने कहा कि वे चार बार राष्ट्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रहे। स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ वे भारतीय संस्कृति व विरासत के बहुत बड़े संरक्षक थे। उन्होंने जन सहयोग से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की जो अपने आप में उदाहरण है। डॉ अमित राय, शिवजी कुमार, मो दानिश महबूब, जीवानंद मिश्र, विकास चंद्र सिन्हा, कृष्णकांत, दिलीप कुमार प्रसाद आदि ने कहा कि समाज, राष्ट्र और वंचितों की सेवा करना ही महामना के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नई पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...