अमरोहा, जुलाई 7 -- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को संगोष्ठी की। जिसमें वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। शहर के ब्लाक सभागार में संपन्न हुई गोष्ठी में मुख्य अतिथि अमरोहा चेयरमैन शशि जैन ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक शिक्षाविद् तथा भारतीय जनसंघ की स्थापना कर जन जन के हृदय में राष्ट्र प्रेम जगाने का कार्य किया। जिला महामंत्री तथा विधानसभा प्रभार राकेश वर्मा ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को देश प्रेमी तथा क्रांतिकारी योद्धा बताया। कहा कि कश्मीर में सर्व प्रथम धारा 370 हटाने के लिए संघर्ष भी उन्होंने किया था। जिला मंत्री तथा मंडल प्रभारी सुमन सैनी, पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह प्रजापति ने भी ...