बहराइच, जुलाई 6 -- फल व छायादार पौधों का किया गया रोपण लोग बोले- डाक्टर मुखर्जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता बहराइच, टीम। जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती रविवार को जिले भर में मनाई गई। लोगों ने गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके द्वारा देश के प्रति किए गए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इसके साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। तेजवापुर ब्लाक सभागार में मंडल अध्यक्ष विद्याधर बाजपेई ने कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि तेजवापुर मंडल प्रभारी डॉ.राजू निगम व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय रहे। सभी मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि डाक्टर मुखर्जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद फलदार पौधे लगाए गए। शशिकां...