मुंगेर, दिसम्बर 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को विश्व प्रसिद्ध चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु की जयंती पर नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व समाजसेवियों ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया। नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल और सीटी प्राइड एकेडमी की ओर से नंदलाल बसु चौक पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पूरे भाव के साथ आचार्य बसु, भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद एवं शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया। विद्यालय के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा के संयोजन में आयोजित जयंती कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नन्दलाल बसु की धरती कला एवं संस्कृति से भरी पूरी है। आचार्य बसु ने खड़गपुर की गौरव गरिमा को अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित किया। उन्होंने कहा कि हवेली खड़गपुर की ...