मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। राजेन्द्र नगर भवन में अटल स्मृति सम्मेलन के माध्यम से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को काव्यांजलि अर्पित की गयी। अध्यक्षता डॉ. नसीम अहमद नसीम व संचालन डॉ. अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के प्रणेता और एक दूरदर्शी राजनेता, प्रखर पत्रकार, ओजस्वी वक्ता और अतिसंवेदनशील कवि थे। उनके नेतृत्व में भारत की मजबूत उपस्थित विश्व मंच पर दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने अपनी वाणी से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व को अहंर्निश साधना के साथ जिन ऊंचाइयों तक पहुंचाया, उन्हें शब्दों में बांधना कठिन है। कवि अट...