सीतापुर, अगस्त 21 -- कमलापुर, संवाददाता। कमलापुर कस्बे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राम लखन तिवारी की 20 वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश की आजादी में उनके योगदान को एक बार याद किया। इस मौके पर शहीद स्मारक पर चंदन का पौधा रोपण किया गया और दाउदपुर गौशाला में पशुओं को गुड़, चोकर और फल खिलाया गया। पौत्र रवि तिवारी ने बताया कि बाबा ने जेल में कई बार अंग्रेजों की पहनाई हथकड़ी तोड़ दी थी। वे पं. नेहरू के साथ कई बार अन्य प्रांतों में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिए। इस मौके पर अनुराग आग्नेय, रवि तिवारी, सत्यप्रकाश सिंह और अखिलेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...