बुलंदशहर, जुलाई 9 -- स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की जयंती पर लोगों ने अनूपशहर अड्डा चौराहा स्थित बाबू बनारसी दास पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके बाद बाबू बनारसी दास ट्रस्ट पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उनके पुत्र पूर्व विधायक हरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि देश को आजाद कराने में बाबूजी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अंग्रेजों ने उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दीं। उन्होंने जेल में रहकर आजादी के लिए संघर्ष किया। उनके पौत्र अर्षित अग्रवाल ने कहा कि बाबूजी की नीतियों, कार्यशैली तथा उनके छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए हम सभी एकजुट होकर प्रयास करेंगे। संचालन आदर्श देव शर्मा ने किया। इस मौके पर नरेन्...