सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जयंती पर एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाबा टिकैत के जीवन, संघर्ष और किसानों के अधिकारों के लिए किए गए उनके आंदोलनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि छह अक्टूबर 1935 को मुजफ्फरनगर जनपद के सिसौली गांव में जन्मे बाबा टिकैत ने बचपन से ही किसानों की पीड़ा को करीब से देखा और उनके जीवन में सुधार लाने का संकल्प लिया। वे अपने निडर नेतृत्व, सादगीपूर्ण जीवन और जनहित के लिए अडिग संघर्ष के कारण किसानों के बीच "महात्मा बाबा" के नाम से प्रसिद्ध हुए। कार्यक्रम में कहा गया कि वर्ष 2011 में बाबा टिकैत का निधन हो गया था, लेकिन उनकी सोच, विचारधारा और आंदोलन की परंपरा आज भी किसानों के दिलों में जीवित है। उन्होंने ...