लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- शनिवार को कस्बे के महात्मा बुद्ध लोक कल्याण डिग्री कालेज में शहीद महारानी अवंतीबाई की जयंती श्रद्धा और सम्मान सहित मनाई गई। उनकी प्रतिमा पर दीप जलाकर तथा श्रद्धासुमन अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा ने महारानी अवंतीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको 1857 की क्रांति की वीरांगना और अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की सूत्रधार बताते हुए उनकी शहादत को नमन किया। कार्यक्रम आयोजक लोधी कृष्णा राजपूत, जगदीश और धर्मेंद्र लोधी थे। संचालन सपा विस क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र यादव भंडारी ने किया। इसमें सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव सहित शशांक यादव, अनुराग पटेल, अशोक कश्यप, अमित वर्मा, अजय सिंह, हेमंत भार्गव तथा उमाशंकर यादव, उत्तम, रमेश मौर्य और रिछपाल आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिंदी हिन्...