प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- प्रतापगढ़। वीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें भगत सिंह के जीवन प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया गया कि कैसे उन्होंने 23 वर्ष की आयु में हंसते-हंसते बलिदान दे दिया था। इस दौरान छात्रों ने कविताएं, भाषण के माध्यम से उनके अदम्य साहस व उच्च आदर्शों को बताया और श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भगत सिंह के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...