टिहरी, नवम्बर 19 -- देश की प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की 108 वीं जयंती को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बराबर कोई भी सशक्त पीएम नहीं बन पाया है। उन्होंने इंदिरा के कार्यो को याद करते हुए उनका अनुश्रवण करने पर जोर दिया। बुधवार को शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम इंदिरा की जयंती मनाई। उन्होंने इंदिरा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। कहा इंदिरा गांधी ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण और हरित क्रांति के माध्यम से देश को सशक्त बनाने और एक राष्ट्र के रूप में खड़े करने का कार्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...