लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ विश्वविद्यालय ने ओडिशा के पहल मुख्यमंत्री डॉ. हरेकृष्ण महताब की 125वीं जयंती के मौके पर एक साल तक चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आयोजन के लिए देश के पांच विश्वविद्यालयों का चयन किया है, उनमें लखनऊ विश्वविद्यालय भी शामिल है। ओडिशा अनुसंधान केंद्र भुवनेश्वर के सहोयग से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति व सेवानिवृत्त आईएएस गोपाबंधु पटनायक ने कहा कि डॉ. महताब एक सच्चे राजनेता थे जिन्होंने ओडिशा के क्षेत्रीय गौरव के लिए संघर्ष किया। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में ओडिया लोगों की भागीदारी, विशेष रूप से दांडी मार्च में महिलाओं की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए उनके साहस और दृढ़ संकल्प की चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...