प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। कायस्थ परिवार की ओर से गुरुवार को मीरापुर में डॉ. हरिवंश राय बच्चन की जयंती मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि केपी ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. बच्चन की रचनाधर्मिता को प्रयागराज में नया आयाम मिला। मधुशाला जैसी कालजयी रचना से उन्हें वैश्विक पहचान मिली। अध्यक्षता कृपाशंकर श्रीवास्तव ने और संचालन अनुज सक्सेना ने किया। शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...