मऊ, मई 9 -- घोसी। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक पंडित श्याम बिहारी मिश्र की जयंती पर मंडल की मऊ जिला इकाई ने गुरुवार को सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। मंडल के जिला मंत्री अभय तिवारी के नेतृत्व में घोसी नगर में सड़क किनारे मोची का कार्य करने वाले, ठेला चलाने वाले व अन्य जरूरतमंदों के बीच फल वितरण किया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने मानवता व सेवा भावना के साथ गरीबों को सहयोग प्रदान कर पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पिंटू आर्या, एहतेशाम शेख, कन्हैया, मनीष, आशीष, गोविंदा, आशुतोष, प्रदीप समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...