अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अतरौली, संवाददाता। गांधी जयंती के अवसर पर बापू और शांस्त्री जी को याद किया गया। नगर पालिका परिषद में गांधी जयंती मनाई गयी। चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह लोधी ने पालिका के भवन में ध्वजारोहण किया। पालिका ईओ अमिता वरूण ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की तस्वीर पर फूलों की माला पहनाकर इनको याद किया। एसएसी पब्लिक स्कूल में भी गांधी जयंती मनाई गयी। स्कूल प्रबधंक बिटटू शर्मा ने महात्मागांधी और शास्त्री की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती आर.डी.जी.पब्लिक स्कूल में मनायी गयी इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष के.के. गौड़ एडवोकेट, प्रबंधक मनूदेव भारद्वाज, प्रिंसिपल सोनी भारद्वाज, गार्गी, शिल्पी, हिरा आदि मौजूद रहे। दादों कस्बा दादों स्थित प्रकाश इन्टर कालेज में गुरुवार को महात्मा ग...