देहरादून, अक्टूबर 2 -- नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कलक्ट्रेट भवन में एडीएम अवधेश कुमार ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत मण्डली ने इस मौके पर रघुपति राघव राजा राम जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर एडीएम अवधेश कुमार ने गांधी जयंती पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने के साथ ही अहिंसा और सत्य के पथ पर चलने की शपथ दिलाई। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके जीवन मूल्यों को अपने आचरण म...