भागलपुर, नवम्बर 28 -- पूर्णिया। हिंदी कविता के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की 119 वीं जयंती पर धर्मपुर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद् धमदाहा के अध्यक्ष सह कलाकार बिपीन कुमार भारती की अध्यक्षता में आयोजित आत्मकथा नीड़ का निर्माण फिर भाव भूमि वाचन कार्यक्रम कवि बच्चन की सिमरन से संपन्न हुआ। परिषद् के वरीय कलाकार लक्ष्मी राम के आवास पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष सह कलाकार बिपीन कुमार भारती ने कवि बच्चन जी को याद कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर पुरजोर प्रकाश डाला। वहीं संस्थापक सह कवि मनोज राय ने भी कवि बच्चन की सिमरन करते हुए उन्हें याद किया। अंत में परिषद् के सदस्यों ने एक सूत्र में महान कवि बच्चन के अनूठे जीवन - मूल्य का सदैव अलख जगाने दृढ़ संकल्प लिया। मौके पर गुड्डू कुमार दास, गुलाब चंद राम ,राम बिलाश राम ,संतोष कुमार,बिजली द...