टिहरी, अप्रैल 25 -- एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में अविभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्व. हेमंती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती पर परिसर कार्मिकों ने श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को शिक्षकों और कर्मचारियों उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रो. बौड़ाई ने कहा कि हिमालय पुत्र के नाम से विख्यात स्व. बहुगुणा को उनके कार्यों, व्यवहार और जनता के प्रति उनके समर्पण की भावना के लिए सदैव याद किया जाएगा। यूपी और उत्तराखंड के लिए उन्होंने अविस्मारणीय विकास कार्य किए। प्रो. एमएस नेगी, प्रो. एबी थपलियाल ने बहुगुणा के जीवन वृत्त से छात्रों को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...