बलिया, जनवरी 31 -- बलिया, संवाददाता। अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती गुरुवार को मनायी गयी। शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति (कदम चौराहा) की ओर से उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि अखंड भारत का सुनहरा सपना सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि हम मंगल पांडेय के सपनों को साकार करें। इस दौरान विधायक व सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, साथी रामजी गुप्त, अनिल राय, चिराग उपाध्याय, रजनीश यादव, जैनेन्द्र पाण्डेय, रामनाथ पटेल, कामेश्वर सिंह, सियाराम यादव, संजय उपाध्याय, रामेश्वर पासवान, रविन्द्र यादव, पंकज मिश्र, जलालुद्दीन जेडी, श्रीभगवान यादव, मनोज प्रजापति, मुनीलाल, रवि श्रीवास्तव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...