मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा मंसूरपुर में शहीद यादगार समिति ने बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहिद चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई। इसको लेकर हुए कार्यक्रम में लोगों ने दोनों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सोहन लाल आजाद ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक ने देश की आजादी के लिए जीवन बलिदान कर दिया। उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर रेणु देवी, आदित्य राज, धर्मवीर कुमार, राजेश कुमार राम, मोहन ठाकुर, आयुषी कुमारी, रूबी कुमारी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...