मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- ग्वालपाड़ा। प्रखंड में शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गयी। अरार घाट स्थित सीताराम बाल विद्या निकेतन में निदेशक दयाकांत दास ने कहा कि बाबा साहब दबे- कुचले सामाजिक हाशिए पर खड़े लोगों के कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। सामाजिक गैर बराबरी को दूर करने के लिए उन्होंने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की। उनके भगीरथ प्रयास से ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान वजूद में आया। शिक्षक बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रणविजय चौधरी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सच्चे समाज सुधारक थे। कार्यक्रम को कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। मौके पर स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीण मौजूद रह। ...