मुरादाबाद, अगस्त 31 -- मझोला के जयंतीपुर इलाके में पानी के लो प्रेशर की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। स्थानीय लोग शिकायतें करते-करते थक गए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। यहां रहने वाले विनोद कुमार, रामकृष्ण सैनी, विजय कुमार, मुन्नी देवी ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद से भी शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। अब नगर आयुक्त व मेयर से शिकायत की है। दोनों ही लोगों ने जल्द समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...