औरंगाबाद, जून 10 -- जम्होर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार दोपहर पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि जम्होर रेलवे गुमटी के पास अप लाइन पर एक युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जांच की लेकिन शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...