बुलंदशहर, जून 29 -- जम्मू के रामबन में संदिग्ध हालत में राकेश की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को अनूपशहर लाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कर्ण हार्ट अटैक बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपशहर के मोहल्ला मदार गेट निवासी हवाई प्रदीप कुमार को दिल्ली की एक पार्टी द्वारा अमरनाथ में भंडारा कराने के लिए कार्य सौंपा गया था। प्रदीप ने अपनी टीम के नौ लोगों को 21 जून को अनूपशहर से रवाना कर दिया। आठ लोग भंडारा स्थल पर पहुंच गए। जबकि 40 वर्षीय राकेश निवासी मुहल्ला अहेरिया रास्ते में ही गुम हो गया। गुरुवार को प्रदीप हलवाई के पास फोन से सूचना मिली कि राकेश की हालत खराब है। वह जम्मू के रामबन पुलिस के पास है। कुछ देर बाद राकेश की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया। राकेश अहेरिया वाली गली के प्रेम कुमार का साला था। बचपन से ही अनूपशहर में रह...