गंगापार, दिसम्बर 10 -- वरुणा बाजार/फूलपुर। सीआरपीएफ जवान की जम्मू में तैनाती के दौरान हृदयाघात होने से निधन हो गया। शव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव के साथ आए जवानों ने उनको गार्ड ऑफ आनर दिया। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत बीबीपुर गांव निवासी 59 वर्षीय रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सीआरपीएफ में नियुक्त थे। इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू में थी जहां आठ दिसंबर को शाम साढ़े आठ बजे हृदयाघात से निधन हो गया था। बुधवार दोपहर उनका शव सीआरपीएफ के जवान लेकर घर पहुंचे तो हर आंख नम हो गईं। उनको अंतिम विदाई देने के लिए गांव नहीं अपितु क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सीआरपीएफ पड़िला के जवानों ने घर और अंत्येष्टि स्थल छतनाग में गार्ड ऑफ आनर दिया। दिवंगत जवान के घर में पुत्र राज सिंह, पत्नी प्रतिभा सिंह व पांच पुत्रियां हैं। सभी का रो रोकर बुरा हा...