गुड़गांव, मई 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम से जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते तीन दिन से जलांधर तक जा रही रोडवेज बस अब जम्मू तक जाने लगी है। सोमवार को बस जम्मू तक जाने के निर्देश मुख्यालय से मिल गए हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चली खींचतान में गुरुग्राम से जम्मू जाने वाली बस को रोडवेज ने जलाधंर तक ही संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच चले इस तनाव को लेकर रोडवेज की बस खाली ही चल रही है। एक सप्ताह से बस को यात्री नहीं मिल रहे हैं। हालांकि सोमवार को विभाग ने जम्मू तक संचालित करने के बाद भी बस में यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ी। ऐसे में अब रोडवेज के सामने यात्री नहीं मिलने की समस्या आ रही है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जम्मू तक जाने के लिए यात्र...