नई दिल्ली, अगस्त 4 -- जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कुछ बड़ा होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर सोमवार शाम को एक्स पर अहम पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर कल होने वाली संसद की मॉनसून सत्र की चर्चाओं के बारे में कई बातें सुनने को मिली हैं। फिर भी, उनका मानना है कि मंगलवार को न तो कुछ बुरा होगा और न ही अच्छा। उमर अब्दुल्ला ने लिखा, 'मैंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कल के लिए हर तरह की अटकलें सुनी हैं। फिर भी, मैं कहना चाहता हूं कि कल कुछ नहीं होगा, न अच्छा और न बुरा। मुझे लगता है कि इस मॉनसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ सकारात्मक हो सकता है, लेकिन कल नहीं। ऐसा मुझे लग रहा है। दिल्ली में किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। मंगलवार को इस समय देखते हैं कि क्या होता है।' दरअसल,...