हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी। ऑल इंडिया पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट में सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर जोन की टीम ने सीआरपीएफ दक्षिण जोन की टीम को फाइनल मैच में हरा दिया। ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल काठगोदाम की ओर से अंतर जोन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जीएनजी क्रिकेट स्टेडियम में कराया गया। 26 जनवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला गया। प्रतियोगिता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुल चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला जम्मू व कश्मीर जोन और दक्षिण जोन के बीच खेला गया। जिसमें जम्मू व कश्मीर जोन की टीम विजेता घोषित हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक शंकर दत्त पांडेय ने विजेता टीम व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की क्र...