रुद्रप्रयाग, अप्रैल 23 -- रुद्रप्रयाग, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास हुई आतंकी घटना पर भाजपा ने गहरा दुख जताया है। भाजपाइयों ने जिला कार्यालय में दो मिनट का मौन रखते हुए मृतक लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। बुधवार को मुख्यालय स्थित गुलाबराय में भाजपा कार्यालय में आयोजित शोक सभा में कहा कि 28 लोगों की नृशंस हत्या मानवता पर गहरा घाव है। उन्होंने कहा कि यह क्षति महज परिवारों की ही नहीं है बल्कि पूरे भारत की क्षति है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल, जिलाध्यक्ष भारत भूषण ...