मुरादाबाद, जनवरी 29 -- जम्मूतवी मंडल में पुलों की मरम्मत के कारण कई ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि को रेलवे प्रशासन ने बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने 31 मार्च तक की अवधि को बढ़ाकर मई के आखिरी समय और 2 जून तक बढ़ा दिया है। पुल संख्या 17, 163, 137 और 232 पर चल रहे कार्य को देखते हुए ये निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि काठगोदाम से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस दो जून रहेगी। पहले ये ट्रेन 31 मार्च तक के लिए निरस्त थी। इसी तरह 12208 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 मार्च की जगह 31 मई कर दिया है। 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस 31 मार्च की जगह दो जून तक निरस्त रहेगी। वहीं 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन अब एक जून तक नहीं हो...