बगहा, अगस्त 10 -- जमुनिया एक संवाददाता। जमुनिया में महावीरी अखाड़ा का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल रहे। सहोदरा पुलिस की विशेष व्यवस्था रही। अखाड़ा में लाठी, डंडा, भाला, फरसा, तलवार आदि के पारंपरिक खेल-तमाशे प्रस्तुत किए गए, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और दर्शक पहुंचे। चुने गए मालिक जवाला कुमार, विक्रांत कुमार सहित अन्य नवयुवकों ने बताया कि जमुनिया में इन खेल-तमाशों को अलग अंदाज में प्रस्तुत किया जाता है। अखाड़ा स्थल से दक्षिण स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में मेला का आयोजन हुआ, जहां काफी चहल-पहल रही। इससे पहले शुक्रवार की रात निकाले गए जुलूस में काली माता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें उन्हें शंकर भगवान के शरीर पर पैर रखते हुए दिखाया गया था। बसंतपुर ...