अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का सरयू किनारे मीरनघाट पर विसर्जन किया जाएगा। शहर के विभिन्न 118 स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाएं सुबह 11 बजे जमुनियाबाग में एकत्र होगीं और यहां से विसर्जन शोभायात्रा चौक, रिकाबगंज,नियावां,कैंट के रास्ते विसर्जन घाट के लिए रवाना होंगीं। जमनुयाबाग से लेकर विसर्जननघाट तक भारी भीड़ रहेगी। जिसको लेकर इस क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था के अतिरिक्त इंतजाम किये गए हैं। वहीं बड़े पूजा स्थलों से प्रतिमाओं के को पुलिस के घेरे में रवाना कराए जाने की योजना बनाई गई है। विसर्जन घाट पर डूबने से होने वाली घटनाओं पर रोकथाम के लिए जल पुलिस,एसडीआरएफ और प्राइवेट गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...