श्रावस्ती, अगस्त 26 -- जमुनहा। कांवड़ियों को जमुनहा से रवाना करने के पहले रविवार की शाम शिव जागरण का आयोजन किया गया। भक्तों के लिए रात में जमुनहा बस स्टैंड चौराहा स्थित बाबा ब्रह्मदेव स्थान पर विशाल शिव जागरण का आयोजन किया गया। इसमें सुरेश बालेश्वर एंड पार्टी के कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। वहीं लखनऊ से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन समिति के अमित सिंह, राधेश्याम साहनी व रमेश साहू,प्रेम कुमार मौर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से किया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...