बांका, जुलाई 13 -- बांका। एक संवाददाता सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा भाव के लिए जिलेबिया मोड के पास युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट के द्वारा लगाए गए शिविर में शनिवार की सुबह जमुई सांसद अरुण भारती पहुंचे और सभी ट्रस्ट के पदाधिकारी व सेवादारों के साथ सांसद ने कांवरियों का पैर धोकर सेवा किया। सभी को बारी बारी से माला पहना कर अंग वस्त्र दिए और आरती उतार कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं साथ में संरक्षक गुड्डू यादव, मार्गदर्शन जयदेव जी महाराज, अध्यक्ष मंटू भगत, राजीव राम, महेश राम, माधव वर्मा, दीपक भगत, संजय स्वर्णकार, प्रवीण मिश्रा, नवीन बरनवाल, राजेश मिश्रा, सुखो सिंह, राजेश केसरी, सोनू केसरी एवं सिकंदरा से आए हुए कांवरिया मुन्ना बरनवाल व धर्म पत्नी व अन्य कांवरिया की सेवा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...