जमुई, जनवरी 30 -- जमुई में बनेगा चिड़ियांघर जमुई में बनेगा चिड़ियांघर 200 एकड़ में बनाए जाने का है लक्ष्य जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार के दो शहरों में चिड़ियाघर का निर्माण होना है जिसमें जमुई जिला भी शामिल है। राज्य में हर 200 किलोमीटर यानी कि चार-पांच जिला पर एक चिड़ियाघर होगा। इसके लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग जमुई, एक चिड़ियाघर खोलेगा । विभाग के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार के मुताबिक बिहार से कम आबादी वाले राज्य में चार-पांच चिड़ियाघर है । तमिलनाडु की आबादी 8.53 करोड़ और चार चिड़ियाघर है , पांचवा बन रहा है जबकि बिहार की आबादी 13 करोड़ है लेकिन यहां पर दो चिड़ियाघर है जिसमें से एक जू सफारी है। पिछले 2 साल के अंदर राज्य में 5 और चिड़ियाघर खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में एक कमेटी बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद प...