भागलपुर, सितम्बर 24 -- जमुई, हिटी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय के सभा कक्ष में लिखनहारों को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई जिला में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण यानि एसआईआर का काम अब अंतिम स्थिति में है। करीब 99.05 प्रतिशत काम को अमलीजामा पहनाया जा चुका है। इस निमित्त 12 लाख से ज्यादा वोटरों ने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं। शेष के लिए 24x07 की तर्ज पर काम जारी है। बीएलओ को एसआईआर का काम सुचारू रूप से पूरा किए जाने के लिए उन्हें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट और नामित वॉलेंटियर्स यथोचित सहयोग कर रहे हैं। जमुई जिला के सभी चार विधान क्षेत्रों के लिए कुल 1595 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। यहां पेयजल , शौचालय आदि मूलभूत जरूरतों का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। कुल 156 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव क...