जमुई, नवम्बर 27 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि देश के 76वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर जमुई मंडल कारा में जन शिक्षण संस्थान जमुई द्वारा विधिपूर्वक संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार एवं जन शिक्षण संस्थान जमुई के निदेशक अंशुमान ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मंडल कारा जमुई के करीब 400 पुरुष एवं महिला बंदी, दो दर्जन सिपाहियो को जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने संविधान प्रस्तावना का पाठ कराया एवं जेएसएस निदेशक अंशुमान ने संविधान के रक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि, हमारा संविधान विश्व के सबसे सशक्त लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है जो हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर प्रदान करता है। संविधान, राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति का आधार होने के साथ ही हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और ...