भागलपुर, मई 6 -- झाझा, नगर संवाददाता। झाझा में श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू हो रहा है। पांच जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन करा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले झाझा के रेलवे चंदवारी मैदान में खेले जाएंगे। इसमें जमुई, भागलपुर, बांका, मुंगेर और लखीसराय की टीमें भाग ले रही हैं। मंगलवार को चांदवारी मैदान पर सुबह आठ बजे पहला मैच जमुई और भागलपुर के बीच खेला जाएगा। झाझा रेलवे स्टेशन क्लब के सीनियर खिलाड़ी अमित कुमार ने जानकारी दी कि टर्फ विकेट तैयार किया गया है। टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...