मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- बंदरा। लोजपा (आर) जमुई के सांसद अरुण भारती सोमवार को हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा गांव पहुंचे। मृतक शंकर पासवान के परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। शंकर पासवान के पुत्र संजय पासवान को मोबाइल से लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से बात कराई। संजय पासवान ने चिराग पासवान को सारी बात बताई। इस मौके पर वैशाली सांसद वीणा देवी, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी, प्रदेश महासचिव विनीता सिन्हा, जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, प्रधान महासचिव राजकुमार पासवान, बेबी कुमारी, जिला पार्षद फणीश कुमार चुन्नू, रामानंद ओझा उर्फ मुकेश ओझा मौजूद रहे। इधर, थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपित कृष्णा देवी और उसकी पुत्री को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत ...