जमुई, नवम्बर 3 -- जमुई। सुधांशु लाल जमुई जिले के चार सीट के लिए चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। दो दिनों की बारिश से जहां मौसम ने करवट ली और ठंड का एहसास करा दिया वहीं राजनीतिक तापमान गरमाने लगा है। प्रचार वाहन अपने उम्मीदवारों के लिए जमकर गांव-गांव घुमते दिख रहे हैं। जमुई मुख्यालय का सीट इस बार महागठबंधन ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर माय समीकरण को साधने का प्रयास किया है वहीं भाजपा ने अपने पुराने उम्मीदवार इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह पर ही भरोसा जताया है। बात करें जमुई सीट तो यह सीट पहली बार 1957 में अस्तित्व में आई उस समय इसे दो सीट में बांटा गया था जिसमें एक रिजर्व था तो दूसरा सामान्य।इस सीट पर भाकपा के गांधी कहे जाने वाले भोला मांझी ने पहली बार यहां से जीत दर्ज कराई थी वहीं सामान्य सीट से कांग्रेस के हरि प्रसाद शर्मा ने जीत दर्ज की थी। ...