जमुई, मई 22 -- जमुई। जमुई के चकाई प्रखंड के रहने वाले प्रवीण कुमार को बेगुसराय का डीडीसी बनाया गया है। यहां बता दें कि प्रवीण ने यूपीएससी की परीक्षा में 7वां रैंक लाया था। उनके डीडीसी बनाए जाने पर जमुई के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। इससे पहले वह एसडीएम के पद पर तैनात थे। प्रवीण के डीडीसी बनाए जाने पर बटिया के औंकार नाथ बरनवाल, मामा मोती बरनवाल, वैश्य नेता ब्रजेश बरनवाल सहित कई लोगों ने बधाई दी है। उनका कहना है कि प्रवीण ने दिखा दिया एक छोटे से गांव से निकल कर भी बड़ी कामयाबी हासिल किया जा सकता है। प्रवीण के पिता चकाई में कारोबार करते हैं। बता दें कि प्रवीण की पत्नी भी आईएएस है। प्रवीण के पिता सीताराम बरनवाल चकाई में व्यवसाय करते हैं। प्रवीण की पत्नी अनामिका पौड़ी गढ़वाल में पदस्थापित हैं, जबकि प्रवीण कुमार नालंदा के हिलसा अनुमंडल ...