भागलपुर, मई 6 -- जमुई। जमुई में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावना है कि आगामी 26 में से होमगार्ड बहाली के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच और विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएगी। अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 257 होमगार्ड जवानों की बहाली के विरुद्ध 17000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। मंगलवार को होमगार्ड बहाली चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष सह डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल स्टेडियम मैदान पहुंचकर बहाली प्रक्रिया का रिहर्सल शुरू कराया। बहाली प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए गए हैं। मंगलवार को 15 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत दौड़, हाय जम्प, लांग जम्प सहित कई शारीरिक परीक्षा ली गई। इस दौरान एसडीएम अभय कुमार तिवारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...