भागलपुर, जनवरी 19 -- खैरा, निज संवाददाता। गरही थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित महादलित टोला कुरवा टॉड गांव में उसके घर के पिछवाड़े में ही 40 वर्षीय फुलवा देवी की लाश को गरही थाना पुलिस ने बरामद किया ।सोमवार के अहले सुबह शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई ।स्वर्गीय संजय रविदास की पत्नी 40 वर्षीय फुलवा देवी रविवार की देर शाम में अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी । कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि आप इधर आईये । आपका पैसा लेते आया हूं ले लीजिए ।इसी बीच उसकी बहन का भी फोन आया उसने फोन पर कहा कि तुमसे बाद में बात करूंगी मेरा पैसा एक आदमी लेकर आया है पैसा लेकर तब मैं तुमसे बात करूंगी और फुलवा देवी वहां से निकल गई लेकिन रात भर बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं आई इधर घर परिवार के लोग रात भर अगल-बगल के गांव जाकर उसकी...