भागलपुर, जून 23 -- जमुई। ग्रामीण आवास सेवा संघ के बैनर तले संघर्ष समन्वय समिति ने सोमवार को कई मांगों को लेकर धरना दिया। कचहरी चौक पर आयोजित धरना कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार दास ने कहा कि दूसरों का घर बनवाने वाले आज अपने हक के लिए सड़क पर हैं। जो हर किसी के सपनों को आकार देते हैं, उनके अपने सपने आज भी अधूरे हैं। सरकार की बेरुखी के कारण आंदोलन का रास्ता चुनने पर मजबूर होना पड़ा है। संघ अब चुप नहीं रहेगा। सम्मान, स्थायित्व और अधिकार लेकर ही लौटेंगे। राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों की अनदेखी, अस्थायी नियुक्ति, वेतन विसंगति, और नियमितिकरण की प्रक्रिया में हो रही देरी के खिलाफ धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार 16 सूत्री मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक यह आंदोलन...