भागलपुर, अप्रैल 19 -- चकाई । निज संवाददाता चन्द्रमणडीह शिक्षा अंचल अर्तगत उत्तकर्मित मध्य विधालय में अज्ञात चोरों द्वारा पानी स्पालाई के लिए लगा समरसेबल जेट पम्प और स्कूल में लगा लाउडस्पीकर मसीन चोरी कर लिए जाने समाचार है।स्कूल परिसर मे चोरी की घटना से स्कूल में पठन-पाठन कर रहे छात्र-छात्राओं भारी स्मस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक दास ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा पानीवाला समरसेबल जेट मशीन और स्कूल में चोरीकर ली गई है।घटना की सुचना चन्द्रमणडीह पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...