भागलपुर, अगस्त 18 -- झाझा,निज संवाददाता सरकार के शराब मुक्त बिहार के अभियान को सफल बनाने में जुटी झाझा पुलिस शराब की एक और खेप जब्त करने में सफलता पाई है। हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा दे मौके से फरार हो जाने में कामयाब हो जाने की खबर है।जानकारीनुसार झारखंड की ओर से शराब की एक एक झाझा की ओर आ रही होने की गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश पर रविवार की रात झाझा पुलिस ने सिमुलतला-झाझा रोड पर झाझा के सत्तीघाट के समीप नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी क्रम रात करीब दस बजे झारखंड के देवघर की ओर से सिमुलतला के रास्ते एक कार आती दिखाई दी। किंतु इसके पहले की उक्त वाहन पुलिस के पड़ाव के समीप पहुंचता और पुलिस उसकी जांच कर पाती,उक्त वाहन का चालक पुलिस की मौजूदगी को देख वाहन समेत भागने का प्रयास करने लगा। ऐसे में पुलिस क...