भागलपुर, मई 26 -- चंद्रमंडीह, निस समकालीन छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार को लंबे समय से फरार चल रहे लालमोहन राय, उम्र - 26वर्ष ,पिता स्व० वासुकी राय राय उम्र -30वर्ष ,पिता रामु राय राय,उम्र -55वर्ष ,पिता -स्व० टेटू राय तीनों ग्राम ककनिया,थाना बिचकोड़वा को बीच कोरबा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने नाटक के अंदाज में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...