भागलपुर, नवम्बर 6 -- जमुई। जमुई में स्वीप कोषांग के सौजन्य से मातृशक्ति ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन 2025 में वोटरों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु श्रीकृष्ण सिंह स्टेशियम से समाहरणालय को जोड़ने वाली राजमार्ग पर विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया। आंगनवाड़ी सेविका , सहायिका , जीविका दीदी , आशा आदि मातृशक्ति मानव श्रृंखला के दरम्यान एक- दूसरे के हाथ में हाथ डालकर ह्यूमन चैन का अदभुत नजारा पेश किया। लोग मैं हूं मतदाता-भारत भाग्य विधाता , पहले मतदान-फिर घर का काम , पहले मतदान-फिर जलपान आदि गगनभेदी नारे लगाए और पात्र वोटरों को 11नवंबर को सुबह 07:00 बजे से संध्या 05:00 बजे के बीच नामित बूथ पर जाकर ईवीएम का बटन दबाने का संदेश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह कलेक्टर श्री नवीन ने मानव श्रृंखला में शाम...