भागलपुर, जुलाई 4 -- झाझा, निज संवाददाता। झाझा नप क्षेत्र में 'लव जेहाद का एक मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़कर अपने घर को लौटती एक नाबालिग लड़की को रास्ते में जबरन खींचकर एक ओर ले जाकर छेड़छाड़ करने तथा साथ ही उस पर धर्म परित्र्तन के लिए भी दबाव बनाने के आरोप की बात सामने आई है। इस क्रम में पीड़ित के पिता द्वारा दिए आवेदन के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न सुसंगत धाराओं के अलावा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की संवेदनशीलता का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के साथ झाझा नप के बाबूबांक निवासी आरोपी मो.सोहेल को हिरासत में भी ले लिया बताया है। आरोप है कि आरोपी ने दो साल पूर्व बीते 25 फरवरी,23 को भी रात दो बजे चोरी एवं गलत नीयत से पीड़िता के घर में घुस गया था। बकौल आवेदक,उस वक्त तत्कालीन स्थानीय जन प्रतिनिधि की अगुवाई में...